• icon(+91) 0288 - 2756298
  • iconakdmcjam@gmail.com
  • iconMahila College Road, Patel Colony, Jamnagar, 361008, Gujarat, India
पन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती Photo

पन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती

भवन्स श्री ए.के.दोशी महिला कॉलेज जामनगर के हिन्दी विभाग के द्वारा दिनांक ३१.७.२०२५ को उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती मनाई गई। जिसमें कॉलेज के प्राचार्याश्री डॉ. चेतनाबहन भेंसदडिया की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ‌था। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना एवं दीप प्रागटय से हुआ । शाब्दिक स्वागत हिन्दी विभाग के अध्यापक डॉ.धर्मेश खानपरा ने किया । कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए प्रेमचंद के जीवन परिचय व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्राओं द्वारा पंच परमेश्वर कहानी पर नाटक प्रस्तुत किया गया। हिन्दी विभागाध्यक्षश्री डॉ. कमलेशभाई देसाई ने प्रेमचंद के जीवन और रचनाओं की विशेषताओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कॉलेज के उपप्राचार्यश्री डॉ.अनिल सर ने प्रेमचंदजी के कहानी साहित्य कि विशेषताएं बताई। कॉलेज के प्राचार्यश्री डॉ.चेतनाबहन ने प्रेमचंद जयंती के महत्व को बताते हुए छात्राओं को अभिनंदन एवं आशीर्वचन दिए ।अंत में हिन्दी विभाग के अध्यापक डॉ. नज़मा अंसारी ने कार्यक्रम का आभारदर्शन किया। कॉलेज के सभी अध्यापकों एवं छात्राओं के सहयोग से कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ।